ऐ गमे जिंदगी

>> 25 March 2009

जुस्तजू जो की थी कभी
उसको न पाया तो क्या हुआ

आरजू एक ही नही है
ज़माने में जीने के लिए काफी

वो जो कहते हैं जीना मुमकिन नही है
उस तमन्ना के बिना
भूल जाते हैं वो शख्स
कि तमन्नाओं की गठरी अभी खुली नही
वो जो चाहत जो पूरी होने को बाक़ी हैं
अभी की नही

ठोकरे तो ज़माने का दस्तूर है
जीना जो पड़े बिना गिरे
तो क्या जीना

गिरने के बिना
उठने का मज़ा फिर कैसा
पतझड़ जो न आये तो
फिर फूलों का गुलसिताँ कैसा

देख लेता है दुनिया को यहाँ
हर कोई किसी न किसी पल
पर दुनिया नही है जो सिखाती है

हम खुद ही बनाते हैं
जहाँ रिश्तों का
टूट जाते हैं जो रिश्ते तो क्या
बहाना एक और भी है जीने का

उन पलों को समेट कर
जी लेते हैं लोग फिर भी
गम सताने का फिर बहाना कैसा

एक तुम ही नही हो अकेले
जिसने देख ली दुनिया
गम और भी हैं जहाँ में
जो मिले हैं लोगो को
फिर अपना गम बड़ा बताने का
बहाना कैसा

15 comments:

Unknown 25 March 2009 at 20:00  

fir apna gam bada batane ka bahaan kaisa
....kya khoob kaha hai

रंजना 25 March 2009 at 20:10  

अनिल जी, बहुत ही भावपूर्ण लिखते हैं आप..बड़ा सुखद लगता है आपका लिखा पढना...

परन्तु एक बात कहूँ,कृपया बुरा न मानियेगा...आजतक आपका लिखा जितना भी पढ़ा है,मुझे लगता है कवितायेँ लिखते समय आप थोडा सा समय और यदि उसे दे दें तो उन सुन्दर भावों को और भी सुन्दर और प्रभावी ढंग से अभिव्यक्ति दे सकते हैं आप...

इस कविता में भी भाव इतने हृदयस्पर्शी और मनोहारी हैं कि इन्हें और थोडी सी मेहनत कर अद्वितीय बना सकते हैं...
मुझे आपमें अपार संभावनाएं दिखती हैं और यह मेरा कर्तब्य लगता है कि आपको और प्रभावशाली लिखने को प्रेरित करूँ....
कृपया मेरी बातों को अन्यथा न लें.

अनिल कान्त 25 March 2009 at 20:15  

रंजना जी मैं आपकी कही हुई बातों को प्रेरणा समझता हूँ ....आप बड़ी हैं उम्र में भी और अनुभव में भी ....चाहे वो जिंदगी की बात हो या साहित्य की ....मैं आगे से सदैव आपकी कही हुई बात का ख्याल रखूँगा ...और पूरी कोशिश करूँगा कि सर्वश्रेष्ठ दे सकूं ...

शुक्रिया आपके इस कीमती सुझाव के लिए

समयचक्र 25 March 2009 at 20:22  

बहुत ही भावपूर्ण रचना . धन्यवाद.

दिगम्बर नासवा 25 March 2009 at 20:25  

ठोकरें तो जमाने का दस्तूर है........

सही कहा, गिरे नहीं तो उठने का मज़ा कैसे लेंगे, पतझर न आये तो बहार का मजा कैसे लेंगे. खूबसूरत है रचना, बहुत सुन्दर

ताऊ रामपुरिया 25 March 2009 at 20:43  

बहुत नायाब भाव और रचना, शुभकामनाएं.

रामराम.

प्रेमलता पांडे 25 March 2009 at 20:52  

सुंदर अभिव्यक्ति!

सुशील छौक्कर 25 March 2009 at 22:37  

क्या बात आज अलग ही मिजाज। पर अच्छा है।

वो जो कहते हैं जीना मुमकिन नही है
उस तमन्ना के बिना
भूल जाते हैं वो शख्स
कि तमन्नाओं की गठरी अभी खुली नही
वो जो चाहत जो पूरी होने को बाक़ी हैं
अभी की नही

बहुत उम्दा।

विधुल्लता 25 March 2009 at 22:59  

ठोकरे तो ज़माने का दस्तूर है
जीना जो पड़े बिना गिरे
तो क्या जीना
abhi to aur dekhnaa hai jmanaa adard
sundar

Anonymous,  25 March 2009 at 23:17  

एक अच्छी भावपूर्ण अभिव्यक्ति

संगीता पुरी 26 March 2009 at 00:20  

बहुत बढिया लिखा है आपने ... अच्‍छा लगा पढना।

Dr.Bhawna Kunwar 26 March 2009 at 17:52  

एक तुम ही नही हो अकेले
जिसने देख ली दुनिया
गम और भी हैं जहाँ में
जो मिले हैं लोगो को
फिर अपना गम बड़ा बताने का
बहाना कैसा


ye panktiyan achi lagin

Post a Comment

आपकी टिप्पणी यदि स्पैम/वायरस नहीं है तो जल्द ही प्रकाशित कर दी जाएगी.

Related Posts with Thumbnails
www.blogvarta.com

  © Blogger template Simple n' Sweet by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP