उस जानिब रूहानी तक़द्दुस चेहरे

>> 04 January 2010

उन नीम के झरते हुए पीले पत्तों और उतरकर गाढे होते हुए अँधेरे के बीच चलती हुई बातें बहुत दूर तक चली गयी थीं । हम अपने अपने क़दमों की आहटों से अन्जान बहुत दूर निकल गये थे । तब उसने यूँ ही एकपल ठहरते हुए कहा था ....

-यह नीम की ही पत्तियाँ झड रही हैं न...
-हाँ, शायद पतझड़ का मौसम है ।
-नहीं ये अँधेरे का मौसम है...लगता है अँधेरा हौले हौले झड़ता हुआ गहरा रहा है ।

तब वो एकपल के लिये मद्धम से मुस्कुरा दी थी...फिर उसने कहा

-कितना अच्छा हो कि हम न कुछ पूँछे और न जाने...अपनी अपनी जिंदगी के जवाब एक दूजे से न माँगें । दिमाग को इसमें शामिल न करें और उसे जी लें जिसे ये दिल जीना चाहता है ।

तब वो ढेर सारे उसके बाद के खामोश पल कब और कैसे गुजर गये....कहाँ पता चला था
वक़्त जब पहलू बदलता है तो खामोश सा चुपचाप गुजर जाता है ।

तब रात चाँदनी थी । हवा गुनगुनाती सी कानों को छूकर जा रही थी । दिल की आहटें दूजे के दिल तक अपना सन्देश गुपचुप पहुंचा रही थीं ।

तब मैंने उससे कहा था
-लगता है आज पूरे चाँद की रात है !
-नहीं, आज चाँद कुछ अधूरा सा जान पड़ता है...कल पूरे चाँद की रात होगी !
उसकी इस बात पर चाँद उतरकर उसके गुलाबी गाल को थपथपा कर चल दिया था । मैंने मुस्कुराते हुए उस चाँद को जाते देखा...

उसने यूँ ही आहिस्ता से चाँद को जाते देखकर पूँछा
-आपको सपने देखना पसंद है...
-हाँ, बहुत...शायद मुझे उससे ज्यादा पसंद है, सपनों को जमा करना...रंग बिरंगे सपने, खूबसूरत सपने, अपनों के सपने, अपने सपने
-सच !
-हम्म्म्म....मैंने ठंडी साँस भरकर कहा
-क्योंकि जमा किये सपने याद बन जाते हैं और उन सुनहरी जमा यादों को मैं अक्सर थपथपा कर उनका हाल पूँछता हूँ । उन यादों में वो सपने बिलकुल अपने लगते हैं ।

यह कहते हुए मैं खामोश सा हो चला था । वो उस पल बोली थी...
-यादें पवित्र होती हैं...शायद इसी लिये जमा रह जाती हैं

-तब उन गहरी हो सकने वाली यादों को, जिनकी आहटें भी रूहानी संगीत छेड़ती हैं, संवारने के लिये हम एक सफ़र पर चल दिये थे...

उस खामोश फैली हुई चाँदनी में उसके ओंठ तितली के पंखों की तरह खुले और काँपे थे और उसकी पलकें सीपियों की तरह मुंद गयीं थीं...जिस पल दोनों के ओठों के स्पर्श ने उस यादगार गहराए हुए पल को एक खुशनुमा न भूलने वाली याद बना लिया था । खुलती और बंद होती सीपियों का वह संसार एक अध्याय बन जिंदगी से जुड़ गया...

* तक़द्दुस = पवित्र, उस जानिब = उस ओर

36 comments:

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) 4 January 2010 at 22:29  

बहुत बढ़िया..

सुंदर....

शबनम खान 4 January 2010 at 22:42  

अनिल जी..नमस्कार...
आप जो लिखते है उसका अन्दाज़ ही निराला होता है।
तसव्वुर को खूबसूरती से बयां करते है आप...
यू ही लिखते रहिए..

अनिल कान्त 4 January 2010 at 22:44  

आप दोनों का बहुत बहुत शुक्रिया

richa 4 January 2010 at 22:57  

"यादें पवित्र होती हैं...शायद इसी लिये जमा रह जाती हैं"
या यूँ कह लीजिये की वो ख़ूबसूरत पल जिन्हें हम बार बार जीना चाहते हैं उन्हें ख़ूबसूरत यादें बना कर अपने दिल में बसा लेते हैं...
हमेशा की तरह एक और सुन्दर अभिव्यक्ति !!!

प्रकाश पाखी 4 January 2010 at 23:30  

"यादें पवित्र होती हैं...शायद इसी लिये जमा रह जाती हैं"
ऋचा जी से सहमत,बहुत बढ़िया रचना!

Ashish (Ashu) 4 January 2010 at 23:36  

इस खुबसूरत रचना के लिए बहुत बहुत आभार
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ................

Udan Tashtari 5 January 2010 at 07:35  

जबरदस्त अंदाज...बहा ले जाते हो भाई!!


’सकारात्मक सोच के साथ हिन्दी एवं हिन्दी चिट्ठाकारी के प्रचार एवं प्रसार में योगदान दें.’

-त्रुटियों की तरफ ध्यान दिलाना जरुरी है किन्तु प्रोत्साहन उससे भी अधिक जरुरी है.

नोबल पुरुस्कार विजेता एन्टोने फ्रान्स का कहना था कि '९०% सीख प्रोत्साहान देता है.'

कृपया सह-चिट्ठाकारों को प्रोत्साहित करने में न हिचकिचायें.

-सादर,
समीर लाल ’समीर’

परमजीत सिहँ बाली 5 January 2010 at 11:21  

बहुत बढ़िया लिखा है।धन्यवाद।

vandana gupta 5 January 2010 at 11:27  

padhte huye yun laga jaise koi nazm padh rahe ho........bahut sundar

रंजू भाटिया 5 January 2010 at 11:50  

यादो को खुबसूरत अंदाज़ में अभिव्यक्त किया आपने बहुत बढ़िया शुक्रिया

Kusum Thakur 5 January 2010 at 13:32  

बहुत अच्छी भावाभिव्यक्ति धन्यवाद !!

monali 5 January 2010 at 17:53  

यादें पवित्र होती हैं...

Bas yahi yaad rakhna chahti hu...

केतन 5 January 2010 at 20:33  

अनिल भाई.. क्या बात है.. आपके रंग नहीं बदले.. बहुत अच्छा लगा पढकर..

गौतम राजऋषि 5 January 2010 at 20:54  

तुमने प्रियवंद की कहानियां पढ़ी है?

याद दिलाते हो तुम उनकी। मेरी बात याद है ना? वो पत्रिकाओं में भेजने वाली...

कुश 5 January 2010 at 23:21  

पवित्र यादे.. वाह क्या ख्याल है..

अपूर्व 6 January 2010 at 01:32  

पेड़ से टूट कर गिरते हुए गाढ़े होते अंधेरे के मौसम की बीच बिखरी अधूरी चांदनी मे अस्फुट से मगर दिलकश सुरों की आपसी बातचीत और उन सुरों के अक्स पर झिलमिलाती पवित्र यादों के एक रहस्यमय वातावरण सा रचता आपका यह कथा-अंश एक स्वप्नलोक का टुकड़ा सा लगता है..जिसमे दिमाग की चतुरताओं को कोई इंट्री नही है दिल के पवित्र भावों के सामने..
आपकी भाषा का तो वैसे भी काइल रहा हूँ मैं...अंतिम पैरा तो जैसे निर्मल वर्मा का ’परिंदे’ का रिलोडेड एडीशन हो...

अनिल कान्त 6 January 2010 at 13:44  

गौतम सर जी मैने प्रियंवद की कहानियाँ नही पढ़ी कभी. हाँ आपकी बात याद है मुझे.

अपूर्व, केतन भाई और सभी साथीगण आपकी टिप्पणी हौसला बढ़ाती हैं.

रजनी भार्गव 7 January 2010 at 07:20  

बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है।

निर्मला कपिला 7 January 2010 at 12:31  

यादें पवित्र होती हैं...शायद इसी लिये जमा रह जाती हैं"
सही मे कितनी बडी बात कह दी है आपने। आपका एक पल को इतनी संवेदनाओं मे समेटना मुझे बहुत अच्छा लगता है इसी तरह लिखते रहिये शुभकामनायें

sonam 7 January 2010 at 13:49  

ur posts r awesome , i hv read only 2 on the page nd 1 long back...bt more than ur posts ur page on u rocks!

i m just smitten by the way u hv xpressed ur self!
ur a treat to read...though reading hindi is nt vry fascinating fr me always...

वन्दना अवस्थी दुबे 7 January 2010 at 14:54  

उसकी इस बात पर चाँद उतरकर उसके गुलाबी गाल को थपथपा कर चल दिया था ।
क्या बात है!! बहुत शानदार.

दिगम्बर नासवा 7 January 2010 at 14:55  

आपकी यादों का केनवस बेहद लाजवाब, दिलचस्प और गहरा है .......... हमेशा की तरह बेहतरीन पोस्ट ........

डिम्पल मल्होत्रा 8 January 2010 at 11:07  

अँधेरे का मौसम है.maddam sa muskurana,hwa ka gungunanaa azeeb sa sammohan hai kahani me..

सागर 8 January 2010 at 17:49  

Khubsurat post... Anil Bhai... laga jaise kisi Novel se ru-b-ru ho raha hoon... page mod kar rakh liya hai... phir aage padhunga... haan

Mirza Ghalib ke liye...

Dileepraaj Nagpal 8 January 2010 at 20:11  

-यह नीम की ही पत्तियाँ झड रही हैं न...
-हाँ, शायद पतझड़ का मौसम है ।

Andaaz Niraala Hai Aapna...

देवेन्द्र पाण्डेय 8 January 2010 at 20:39  

वक़्त जब पहलू बदलता है तो खामोश सा चुपचाप गुजर जाता है ।
... वाह क्या बात है।

Anonymous,  8 January 2010 at 22:10  

उसकी इस बात पर चाँद उतरकर उसके गुलाबी गाल को थपथपा कर चल दिया था । मैंने मुस्कुराते हुए उस चाँद को जाते देखा...

pyari si rachna...resham ki lacchchhi...

rashmi ravija 9 January 2010 at 15:40  

..."शायद मुझे उससे ज्यादा पसंद है, सपनों को जमा करना...रंग बिरंगे सपने, खूबसूरत सपने, अपनों के सपने, अपने सपने"...बहुत ही अच्छी आगी ये पंक्ति..सपने हैं तब ही जीवन है..वरना मशीन बन कर रह जाएँ...
बहुत ही सुन्दर भाव लिए कहानी...एक कविता जैसी.

Razi Shahab 10 January 2010 at 14:22  

उस खामोश फैली हुई चाँदनी में उसके ओंठ तितली के पंखों की तरह खुले और काँपे थे और उसकी पलकें सीपियों की तरह मुंद गयीं थीं...जिस पल दोनों के ओठों के स्पर्श ने उस यादगार गहराए हुए पल को एक खुशनुमा न भूलने वाली याद बना लिया था । खुलती और बंद होती सीपियों का वह संसार एक अध्याय बन जिंदगी से जुड़ गया...
realy it's very nice ...
thanx for nice post

Dharni 10 January 2010 at 20:41  

...कहते हैं के अनिल कांत का है अंदाजे-बयान और!

Renu goel 11 January 2010 at 17:02  

वाह ....क्या खूब लिखते हैं आप अनिल ...कोई किस्सा सुना रहे हैं या किसी मधुर कविता के खूबसूरती में उलझ गयी हूँ समझा ही नहीं पा रही हूँ ..
पूरे चाँद की रात से पहले उसके अधूरेपन को महसूस करना ....चाँद का उतर कर आना और गालों को थपथपा कर जाते हुए उसे देखना अपने आप में किसी शायरी से कम है क्या ...
लोग तो सपने देखा करते हैं पर सपने जमा करने का ख़याल सच कितना हसीं है ....
यादों का ये हसीं सफ़र यूँ ही चलता रहे ...रूहानी संगीत का जलतरंग यूँ ही बजता रहे ....
शुभकामना ...
एक बात और आपका मिर्जा ग़ालिब वाला ब्लॉग भी देखा , पढने की तमन्ना भी है ...वक़्त निकाल कर पढूंगी भी क्यूंकि ग़ालिब के तो हम भी मुरीद हैं ....

Neha 13 January 2010 at 16:30  

bahut hi behtarin abhivyakti........

varsha 15 January 2010 at 21:21  

beautiful expression....
hamzubaan hone ka bhi shukriya.

Unknown 22 January 2010 at 23:36  

i have listin many of urs,but dis is a mile stone off urs.
good one anil

vijender singh 14 May 2012 at 18:27  

behad khubsueat likha hai

Post a Comment

आपकी टिप्पणी यदि स्पैम/वायरस नहीं है तो जल्द ही प्रकाशित कर दी जाएगी.

Related Posts with Thumbnails
www.blogvarta.com

  © Blogger template Simple n' Sweet by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP