हमारे अपने-अपने खुदा और विश्वासों की डोर

>> 04 July 2012

शादी को हुए दो महीने हो चुके हैं . आज मोहतरमा ड्यूटी पर हैं और मैं छुट्टी के इस एक दिन के एक सिरे से दूसरे सिरे तक चहलकदमी करता हुआ, कुछ कुछ ऊंघता सा, कुछ सुस्ताता सा, कुछ कुछ लिखने का मन बनाता सा.....

 पिछले बरस की गर्मियों के दिन याद हो आये।. जब हमारी अपनी शादी की तमाम कशमकशों के मध्य भी हम अपने मिलने वाले क्षणों में सुख की अनुभूति कर लिया करते थे।.

वे अंतहीन प्रयत्नों के दिन थे।. शादी तब हमें निश्चय ही हमारे जीवन की तमाम मंजिलों में से एक मंजिल नज़र आती थी।. हमारे अपने प्यार को पा लेने की मंजिल।   उन तमाम प्रयत्नों में बस यही खोजा जाता कि कहीं कोई सूत्र जाकर हमारी मंजिल तक जाकर मिले।. हर वह संभव कोशिश की जाती कि हमारे अपने हमारे प्यार को समझें और हमारी शादी करा दें।.

उन तमाम दुआओं, इच्छाओं और आर्शीवाद का असर एक बरस हो आने के बाद दिखता महसूस होने लगा।. हमारी अपने खुदाओं से विश्वास की डोर और भी मजबूती से बँधती चली गयी. और  फिर उन तमाम दुःख भरी तपती दोपहरों और रोती रातों के बाद शीतलता भरी बारिशों के दिन आये. उस ईश्वर की कृपा हम पर बरसी और बरसती चली गयी।. हमारे अपने हमें एक करने के लिए मान गए।.

फिर एकाएक विवाह की तारीख का तय होना और फिर तमाम रस्मों--रिवाज़ के मध्य दिन कैसे बीतते चले गए, सच में पता ही नहीं चला. और 01 मई 2012 को हमारा विवाह हो गया।.

अब जब कि बीते दिनों को याद करता हूँ तो वे एक--एक करके मेरे लवों पर मुस्कान ला देते हैं।. या मेरे मौला हम पर अपनी कृपा बनाये रखना....

13 comments:

सागर 4 July 2012 at 12:43  

मजदूर दिवस के दिन शादी की है.... अल्ला ताला दोनों को खुश, सुखी और आनंद दे...

richa 4 July 2012 at 17:59  

अच्छा.. दो महीने हो भी गये :)

अब आप दोनों की सारी उम्र इन दो महीनों जैसे ही बीते ख़ुशी ख़ुशी.. ढेर सारी दुआएँ :)

Anonymous,  4 July 2012 at 22:21  

Best wishes to Bhavi Ji and her sweet husband.

प्रवीण पाण्डेय 5 July 2012 at 08:46  

वाह, आपके स्नेहिल प्रयास सफल हुये, ईश्वर आपको ऐसे ही प्रसन्न बनाये रखे।

kshama 5 July 2012 at 10:32  

Bahut,bahut mubarak ho...aap dono hamesha khush rahen yahee dua hai!

दिगम्बर नासवा 5 July 2012 at 13:02  

बधाई ... अनिल जी आपने चुपके चुपके शादी कर ली और बताया नहीं ... ये तो गलत बात है ... कैर ... आपको बहुत बहुत बधाई इस पावन बंधन की ...

दिगम्बर नासवा 5 July 2012 at 13:02  

मिठाई तैयार रक्खें .. अभी फरीदाबाद में ही हैं या कहीं और चले गए ...

ANULATA RAJ NAIR 24 July 2012 at 11:26  

पहले एक पोस्ट की तरह पढते रहे.......
फिर लगा ये तो आपके जीवन का एक पन्ना है...सबसे प्यारा....सबसे रंगीन...भीनी सी महक वाला....

शुभकामनाएं सदा के लिए.

अनु

Shekhar Suman 26 September 2012 at 23:20  

इतने दिनों बाद आपके ब्लॉग पर आया.. अच्छा लगा लेकिन फिर देखा ३ महीने से कोई पोस्ट नहीं... :( लिखते रहा कीजिये... पढने वालों को अच्छा लगता है... अब तो काफी दिन हो गए फिर भी शादी की ढेर सारी बधाईयाँ...

Post a Comment

आपकी टिप्पणी यदि स्पैम/वायरस नहीं है तो जल्द ही प्रकाशित कर दी जाएगी.

Related Posts with Thumbnails
www.blogvarta.com

  © Blogger template Simple n' Sweet by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP