बहन की शादी !
>> 14 June 2010
एक लम्बे अर्से के बाद अपने डैशबोर्ड पर आया हूँ और ब्लॉग खोलकर कुछ लिखा रहा हूँ । बीते हुए दिन काफी व्यस्त रहे । 6 जून की बहन की शादी थी और उसी सिलसिले में मुझे शादी से पहले और शादी के बाद तक व्यस्त रहना पड़ा । एक पूर्ण सफल शादी कराना और सभी जिम्मेदारियां निभाना वाकई जिंदगी के बड़े कामों में से एक है । बताते हुए ख़ुशी मिल रही है कि सभी कुछ प्रसन्नता पूर्वक संपन्न हुआ ।
कल ही घर से वापस लौटा हूँ । बहन ससुराल पहुँच चुकी है और घर काटने को दौड़ता है । माँ और घर के सभी सदस्य दिन भर उसे याद करते रहते हैं । मेरी आँखों के सामने बहन के साथ जिए हुए सभी बचपन से लेकर अब तक के पल गुजरने लगते हैं । जैसे कि कोई फिल्म देख रहा हूँ । सच कहूँ तो आँखें जब तब गीली हो जाती हैं । कई सारी बातें हैं जिन्हें कहने का मन करता है लेकिन शब्द नहीं मिलते । आज वैसा ही कुछ कुछ अनुभव कर रहा हूँ ....
अगले रोज़ फुर्सत से कुछ लिखूँगा .....
25 comments:
बधाई बहन की शादी की.और बहन को शुभकामनाएं.उम्मीद है कि अब निरंतर लिखना होगा.
वेलकम बैक.... बहुत अच्छा लगा यह जानकार.... कि अपनी ज़िम्मेदारी को बहुत ज़िम्मेदारी से निभाया तुमने....
ग्रेट..
वैरी टची पोस्ट...
Waqayi bade dinon baad aapne likha..padh ke meree aankhen bhi nam ho gayin...! Aap dono kaa pyaar sada bana rahe!
बधाई बहन की शादी की.और बहन को शुभकामनाएं
bahan ko her khushi mile, yahi aashish hai
बहन की शादी की बधाई.
बहुत बहुत बधाई बहन के विवाह पर. अपने घर में खूब खुश रहे, ढेर आशीष उसे.
आपकी भावनाएं समझ रहे हैं हम...बहन के ससुराल जाने के बाद हुई घर की स्तिथि सामान्य होने में वक्त लगता है...इश्वर को धन्यवाद दीजिये के सारा काम आपने सफलता से किया...आपकी बहन के सफल एवं सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं...
नीरज
बधाई हो
सच है अनिल जी. मेरी बड़ी दीदी की जब शादी हुई, तो मुझे लगा जैसे अब घर में कोई है ही नहीं...कितना खालीपन..कोई किसी से बात करने के मूड में ही नहीं और पूरे घर में बिखरी दीदी की स्मृतियां...
बहन की शादी की बधाई हो अनिल जी... सच है कुछ बातें और अनुभव शब्दों में बयाँ नहीं करे जा सकते... पर ये मत सोचियेगा ऐसे सेंटी करा के मिठाई खिलाने से बच जायेंगे :)
वे भाई खुशकिस्मत वाले होते हैं जिनके बहने होती हैं। और वे और भी अधिक भाग्यशाली होते हैं जिन्हें बहन के विवाह की जिम्मेदारी मिलती है। बहुत बधाई। आप दोनों भाई-बहन को आशीर्वाद।
बहन की शादी मुबारक हो भाई मेरे। उनके सफल वैवाहिक जीवन के लिए दुआ करते हैं हम।
बहन के जीवन के नए पदार्पण के लिए बहुत बहुत शुभकामनायें !!
बहन की शादी की बधाई.
अनिल भाई,
बहन के विवाह की बधाईयाँ...
उनके जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं...
मेरी बहन के विवाह के बाद मुझे भी ऐसा ही लगा था..
मैं समझ सकता हूँ आपके मन के भाव.
आप अपनी बहन से कितना प्यार करते हैं यह साफ़ दीखता है.
ईश्वर आप दोनों का प्रेम बनाए रखें.
जयंत
हाँ अनिल बताया तो था आपने बहन की शादी के बारे में ........हम तो यही कामना और प्रार्थना करते हैं कि वो बहुत खुश रहे, शुखे रहे.......हाँ बचपन से लेकर अबतक बिताये गए लम्हे संभल कर रखिये.......ये तो जिंदगी भर का खजाना हैं और लडकिय हैं तो रौनके हैं :-)
Congratulations on your sister's wedding!
Behan ko nyi zindhagi key liye bahut bahut shubhkamnayien.
Behan ko nyi zindhagi key liye bahut bahut shubhkamnayien.
kuch to mahoul mein nami thi aur kuch aapki post bhi vahin le gayee...
bahan ki shaadi ki badhayee aur shubhkamnaen
बधाई .. बहन का विवाह संपन्न हो गया .. बहुत अच्छी बात है ...
Congrats.. :-)
बहन की शादी की बधाई दोस्त..
Post a Comment