नोटपेड को डायरी बनाने का तरीका (बहुत आसान)
>> 12 October 2009
सोच रहा हूँ कि आज आपको कुछ तकनीकी बात बता दूं.
आप सदैव नोटपेड को किस तरह उपयोग करते हैं. उसमें कुछ भी लिख कर और उसका कुछ भी फाइल नेम देकर सेव कर देते हैं.
लेकिन अगर आप चाहते हैं कि जब भी आप उस नोटपेड को खोलें तो खुलने पर उसमें उस वक़्त का समय और तारीख लिखी हुई आये. फिर इस बार कुछ लिख देने और सेव कर देने के बाद अगली बार खोलें तो अगली बार का समय और तारीख व समय आये. तो दोस्तों ये बहुत आसान है.
आइए जाने कैसे ?
Step-1:
नोटपेड को खोलें और उस में .LOG लिख कर फिर अपनी मर्ज़ी से फाइल नेम डालकर सेव कर दें और नोटपेड को बंद कर दें.
Step-2:
अब उस नोटपेड की फाइल को खोलें, आपको उस वक़्त जो समय है वो लिखा हुआ दिखाई देगा और उस दिन की तारीख भी.
बस अब कुछ भी अपने मन का उसके नीचे लिखें और फिर इस फाइल को सेव कर दें और इस नोटपेड फाइल को बंद कर दें.
Step-3:
अब जब जब भी आप इस नोटपेड फाइल को खोलेंगे तो उस वक़्त का समय और तारीख उसमें लिखी हुई आएगी.
तो देखा किस तरह से आपने नोटपेड का एक डायरी की तरह उपयोग कर लिया.
22 comments:
डायरी बनाने का सबसे बढ़िया तरीका ..ना तो कलम ना कॉपी बस कंप्यूटर के सामने ही सब कुछ..बढ़िया भाई..धन्यवाद
बस .log का प्रयोग करना है और यह उपयोगी हो जाएगी .. अच्छी जानकारी !!
बढिया जुगाड़ है ये तो...धन्यवाद
संगीता जी ध्यान दें .log का नहीं .LOG का उपयोग करना है. ये case sensitive है.
ओके !!
मैनें करके देख लिया । बहुत उपयोगी है यह । धन्यवाद
ये तो काम का टिप दिया आपने. थैंक्स.
बहुत मजेदार है। डायरी बना ली है अब कुछ भी न छूटेगा।
सचमुच थोडे प्रयास में एक अचछी जानकारी ।
मजेदार और उपयोगी जानकारी । आभार ।
बढिया है सुझाव.....
प्रयोग करके देख लिया है, बढिया काम है। लेकिन नोट पेड पर लिखते समय लाइन चेंज नहीं होती है। बिना एंटर मारे लाइन स्वत: बदलनी चाहिए ना। उपाय बताए।
waah......
अच्छी जानकारी जी।
उपयोगी अच्छी जानकारी ....
छोटा सा फ़ंडा है..और कितने काम का..और मजे की बात..इट वर्क्स!!!..भई बहुत शुक्रिया आपका.
बडी गजब की चीज बताई है आपने। आभार।
----------
डिस्कस लगाएं, सुरक्षित कमेंट पाएँ
बड़े काम की बात बतायी आपने...शुक्रिया...
एक नज़र इधर भी डालें..एक ज्वलंत विषय पे कुछ लिखा है...
http://mankapakhi.blogspot.com/
आपने बहुत uकाम की बात बताई है धन्यवाद्
आपका मशविरा बड़े काम की चीज है!
ये तो बहुत काम की टिप है, शुक्रिया
shukria;gazal pasand karne ke liye aur is takniki jankari ke liye.
Post a Comment