Firefox धन कैसे कमाता है ?(Earning secrets of Firefox)

>> 17 March 2010


फायरफ़ॉक्स (Firefox) एक मुफ्त में उपयोग किया जाने वाले ओपन सोर्स वेब ब्राउसर (Open Source Web Browser) है । "Firefox is One of the highly used freeware software in computer history". तो क्या आपने कभी सोचा है कि यह धन कैसे कमाता है ? शायद कुछ ने ही सोचा हो ।

Firefox Browser Mozila Co-op नामक कंपनी की देन है । Mozila Co-op पहले एक नॉन प्रोफिट कंपनी की तरह शुरू हुई थी । लेकिन अब उसकी सालाना कमाई लगभग $40,000,000 (डॉलर) है ।

जब भी हम Firefox Browser डाउनलोड करते हैं तो उसके साथ गूगल सर्च इंजन टूलबार default search engine के तौर पर साथ में मिलता है । यहीं कमाई की शुरुआत होती है । मतलब साफ़ है कि Firfox के साथ ही default search engine www.google.com (example: Firefox Start Page ) हो जाता है। Google का Firefox के साथ यही समझौता Firefox के लिये 80% कमाई का जरिया बनता है ।

आप अगर उसकी अन्य कमाई के तरीके जानना चाहते हैं तो Mozilla Chairperson Mitchell Baker का लेख पढ़ सकते हैं : Beyond Sustainability । यदि कोई महानुभाव Mozila Foundation के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो PDF File डाउनलोड कर लें और पढ़ लें ।

9 comments:

सुशील छौक्कर 17 March 2010 at 18:14  

तो हम भी कमा के दे रहे है। अच्छी जानकारी।

रानीविशाल 17 March 2010 at 18:47  

अच्छी जानकारी...धन्यवाद!!

राज भाटिय़ा 18 March 2010 at 01:07  

यह अमेरिकन बहुत जुगाडिये है जी, हमारे से कमाई कर रहे है ओर हमे पता ही नही

Rahul Rathore 18 March 2010 at 01:21  

रोचक जानकारी

kshama 18 March 2010 at 16:50  

Ye bhi rochak jaankaari hai!

संजय बेंगाणी 18 March 2010 at 17:31  

यह तो पता था, अन्य स्रोत क्या है जी?

अनिल कान्त 18 March 2010 at 17:40  

संजय जी लगता है आप अंतिम पैराग्राफ पर नहीं गये....

दिगम्बर नासवा 23 March 2010 at 18:49  

अच्छी जानकारी ...

Post a Comment

आपकी टिप्पणी यदि स्पैम/वायरस नहीं है तो जल्द ही प्रकाशित कर दी जाएगी.

Related Posts with Thumbnails
www.blogvarta.com

  © Blogger template Simple n' Sweet by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP