Firefox धन कैसे कमाता है ?(Earning secrets of Firefox)
>> 17 March 2010
फायरफ़ॉक्स (Firefox) एक मुफ्त में उपयोग किया जाने वाले ओपन सोर्स वेब ब्राउसर (Open Source Web Browser) है । "Firefox is One of the highly used freeware software in computer history". तो क्या आपने कभी सोचा है कि यह धन कैसे कमाता है ? शायद कुछ ने ही सोचा हो ।
Firefox Browser Mozila Co-op नामक कंपनी की देन है । Mozila Co-op पहले एक नॉन प्रोफिट कंपनी की तरह शुरू हुई थी । लेकिन अब उसकी सालाना कमाई लगभग $40,000,000 (डॉलर) है ।
जब भी हम Firefox Browser डाउनलोड करते हैं तो उसके साथ गूगल सर्च इंजन टूलबार default search engine के तौर पर साथ में मिलता है । यहीं कमाई की शुरुआत होती है । मतलब साफ़ है कि Firfox के साथ ही default search engine www.google.com (example: Firefox Start Page ) हो जाता है। Google का Firefox के साथ यही समझौता Firefox के लिये 80% कमाई का जरिया बनता है ।
आप अगर उसकी अन्य कमाई के तरीके जानना चाहते हैं तो Mozilla Chairperson Mitchell Baker का लेख पढ़ सकते हैं : Beyond Sustainability । यदि कोई महानुभाव Mozila Foundation के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो PDF File डाउनलोड कर लें और पढ़ लें ।
9 comments:
तो हम भी कमा के दे रहे है। अच्छी जानकारी।
अच्छी जानकारी...धन्यवाद!!
BEHTREEN JAANKAARI
यह अमेरिकन बहुत जुगाडिये है जी, हमारे से कमाई कर रहे है ओर हमे पता ही नही
रोचक जानकारी
Ye bhi rochak jaankaari hai!
यह तो पता था, अन्य स्रोत क्या है जी?
संजय जी लगता है आप अंतिम पैराग्राफ पर नहीं गये....
अच्छी जानकारी ...
Post a Comment