अपनी Google Background तस्वीर को बदलें
>> 01 July 2010
तकनीकी जानकारी के तौर पर नहीं बल्कि एक बदलाव के रूप में लेते हुए आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि अपने google के home page के Background को कैसे बदला जा सकता है और google द्वारा दिये गये विभिन्न Background images का उपयोग किया जा सकता है ।
इसके लिये आप अपने Google Home Page या Google India को खोलें और उसके बायें की ओर नीचे के कोने को देखें जहाँ लिखा होगा change Background image । जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ उसमें लोगिन करना होगा जिसके तुरंत बाद आपके सामने तमाम विभिन्न प्रकार की Background images आ जाएँगी । आप उनमें से अपनी मनपसंद image चुन कर उसे Background image के रूप में set कर सकते हैं । वैसे इसके बारे में बहुत से लोग पहले से जानते हैं लेकिन जो लोग अभी तक अनभिज्ञ हैं उनके लिये यह संभवतः नया बदलाव होगा । तो चुनिए अपना मनपसंद Background ......
9 comments:
छोटी लेकिन उपयोगी जानकारी, आभार।
---------
किसने कहा पढ़े-लिखे ज़्यादा समझदार होते हैं?
Great!Thanks!
Great! Thanks!
dhaqnyaavaad upayogee jaanakaaree ke liye|
achchha lga aapke dwara btaya gya tareeka .
Nice ..Let me also try ..Thanx :)
बड़ा अच्छा लगता है पर क्रोम उपयोग करने के कारण उस पर जाना कभी होता नहीं है ।
thank you so much
उपयोगी जानकारी ...
Post a Comment