मौत

>> 25 October 2010

मौत, मुझे तुझसे मोहब्बत हो गयी है । तू हर रोज़ ही, देहरी पर से ठिठक कर, वापस चली जाती है । मैं हर क्षण ही तुझसे, गले मिलने को तरसता हूँ । हर नया दिन यूँ ही बीत जाता है । और मेरी अपूर्णता मुझे आ घेरती है ।

क्या मेरी मोहब्बत में कुछ कमी है ?

हर सुबह एक आस जगती है, हर रात को घुट-घुट के मरती है । हर रोज़ ही नया सूरज बुझाता हूँ । और तू मुझे चाँद थमाती है । देखता हूँ कब तक बहलाएगी मुझे । कभी तो मेरी मोहब्बत रास आएगी तुझे ।

तू पहाड़ों से उतरकर, नदियों में बहती है और पगडंडियों से चलकर, मेरी देहरी पर खड़ी हो, मेरे अधूरेपन पर हँसती है । मगर एक बात स्मरण रहे । तू मुझ पर तरस खाकर नहीं, मेरी मोहब्बत में डूबकर, अपने आगोश में लेना मुझे । जैसे दो प्रेमी, सब कुछ भुलाकर, एक दूजे में डूब जाते हैं ।

कल ही ख्वाब में देखा था तुझे । तू अपनी गुलाबी बाहें फैलाए, मुझे पास बुला रही थी । मैं दौड़कर तेरे गले से लग गया था । तब तेरे लवो ने मेरे लवों को छुआ था । फिर अगले ही क्षण, मुझे अतृप्त छोड़कर, तू ओझल हो गयी ।

क्या मेरी मोहब्बत पर तुझे यकीन नहीं ?

तेरी वफ़ा पर मुझे कोई शक़ नहीं । लेकिन याद रखना में भी बेवफा नहीं । जब उस आखिरी के रोज़, हम एक दूसरे में डूब जायेंगे । तब अंतिम साँस पर मैं तुझसे कहूँगा-

"मौत, मैं तुझसे मोहब्बत करता हूँ ।"

12 comments:

mukti 28 October 2010 at 00:12  

इस उम्र में मौत से मोहब्बत क्यों हो गयी है ? हैं ? वैसे पोस्ट बहुत अच्छी है, बस मौत की जगह "कोई" और होना चाहिए था :-)

प्रज्ञा पांडेय 28 October 2010 at 08:28  

मौत को लेकर आप इतने सहज हैं यह उसको मित्र मान कर उससे बात कर रहे हैं ..जिसे लोग पीड़ा मानते हैं उसमें आपने आनंद ढूँढा ..सुन्दर !

Anonymous,  28 October 2010 at 09:13  

अरे वाह मौत को अपना मित्र बना लिया, और उससे मोहब्बत भी कर बैठे..बहुत खूब....

मेरे ब्लॉग पर इस बार

उदास हैं हम ....

Manish aka Manu Majaal 28 October 2010 at 09:13  

महोबात तो कईयों को है मौत से जनाब, पर वो माशूका ही अच्छी , शादी तो जिंदगी से ही करें तो बेहतर..

लिखते रहिये ....

vandana gupta 28 October 2010 at 10:22  

वाह! क्या बात कही है ना ऐसा आशिक होगा और ना ही किसी ने ऐसी माशूका बनाई होगी………………।बहुत सुन्दर्।

Riya Sharma 28 October 2010 at 11:04  

Kya huaa Anil ji...kahe maut se mitrata ??Udasee ke alam main likh baithe hain lagta hai .

han sant log kahteyn hain ...maut se dukhee na hokar, use mitr samjhen.

magar hame to raas nahee ateee ji uskee mitrta .....

hum zindage se muhabbat karte hain....aap bhee kar ke dekhen ...abhi koi umr hai aapkee SANT ban ne kee ...:))

Have a cheerful day !

Dr. Zakir Ali Rajnish 28 October 2010 at 13:04  

अनिल भाई, क्‍या जिंदगी दगा दे गई, जो मौत से मोहब्‍बत की जा रही है।

Anu...:) 28 October 2010 at 14:48  

Well,nice personification....but really a bit scary post!

Blasphemous Aesthete 28 October 2010 at 20:13  

ek pyaar ki kahaani jo dil ko choo gayi...

ati uttam lekh hai yeh!

प्रवीण पाण्डेय 28 October 2010 at 21:47  

जब अन्त में उसी का सहारा है तो क्यों न मोहब्बत कर ली जाये।

डॉ. मोनिका शर्मा 30 October 2010 at 01:00  

Bhut khoob ..... yeh bhi jeevan ka sach hai....

शरद कोकास 14 November 2010 at 11:58  

यह रोमांटिसिज़्म है इस से बचो

Post a Comment

आपकी टिप्पणी यदि स्पैम/वायरस नहीं है तो जल्द ही प्रकाशित कर दी जाएगी.

Related Posts with Thumbnails
www.blogvarta.com

  © Blogger template Simple n' Sweet by Ourblogtemplates.com 2009

Back to TOP